हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूरे BBMB अस्पताल सुंदरनगर में घूमा कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल 2 दिन के लिए बंद - कोविड गाइडलाइन

बीबीएमबी सुंदरनगर अस्पताल में कोरोना संक्रमित पूरे हॉस्पिटल परिसर में घूमता हुआ पाया गया. अस्पताल को एहतिहात के तौर पर 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल को संक्रमण मुक्त और सेनेटाइज करने के लिए 10 नवंबर से 11 नवंबर तक बंद रखा जाएगा.

BBMB अस्पताल सुंदरनगर,bbmb hospital sunder nagar, corona
BBMB अस्पताल सुंदरनगर

By

Published : Nov 9, 2020, 10:56 PM IST

सुंदरनगर/ मंडी: हिमाचल प्रदेश में के साथ मंडी जिला में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इसमे लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. ताजा घटनाक्रम में बीबीएमबी सुंदरनगर अस्पताल में सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमित पूरे अस्पताल परिसर में घूमता हुआ पाया गया.

मामला सामने आने के बाद अस्पताल को एहतिहात के तौर पर 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी देसराज ने कहा कि सोमवार को बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज चेकअप कराने आया था. ये मरीज अस्पताल परिसर में घूम हुआ देखा गया था. इस कारण अब अस्पताल स्टाफ के लिए भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल को संक्रमण मुक्त और सेनेटाइज करने के लिए 10 नवंबर से 11 नवंबर तक बंद रखा जाएगा.

वीडियो

हिमाचल में कोरोना का बढ़ रहा कहर

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े डरे रहे हैं. नवंबर महीने के पहले 9 दिन में प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि नवंबर में अब तक कोरोना 58 लोगों की जान ले चुका है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात तक कोरोना के कुल मामले 26197 हो गए जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 378 पहुंच गया है. हिमाचल में नवंबर के महीने में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. बीते 9 दिनों में सबसे ज्यादा 771 मामले सोमवार 9 नवंबर को सामने आए जबकि सबसे कम 205 केस 1 नवंबर को सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details