मंडी: बीबीएमबी कर्मचारी संघ की ओर से स्टाफ क्लब में कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशानिर्देशा का पालन करते हुए पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता तरसेम लाल व लेखराज द्वारा की गई.
बैठक के दौरान यूनियन के महासचिव चरणजीत सिंह सिद्धू ने यूनियनों के मान्यता के लिए हुए चुनाव और उसके बाद बीबीएमबी कर्मचारी संघ (सीटू) द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया. वहीं सीटू द्वारा बीबीएमबी को सौंपे ज्ञापन की मांगों को लागू करवाने और कुछ मांगों को लागू नहीं होने देने को लेकर भी चर्चा की गई.