हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीबीएमबी एम्पलाइज यूनियन ने मनाया सीटू का 50वां स्थापना दिवस - Social Distancing

बीबीएमबी एम्पलाइज यूनियन सुंदरनगर ने शनिवार को सीटू का 50वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल कार्यकारिणी सदस्य ही मौजुद रहे.

CITU Foundation Day
सीटू का 50वां स्थापना दिवससीटू का 50वां स्थापना दिवस

By

Published : May 30, 2020, 5:53 PM IST

मंडी: बीबीएमबी एम्पलाइज यूनियन सुंदरनगर ने शनिवार को सीटू का 50वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पूर्णचंद चौहान ने की. कार्यक्रम में कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल कार्यकारिणी सदस्य ही मौजूद रहे.

एचपीएसईबीएल कर्मचारी यूनियन (सीटू) उप महासचिव जगमेल सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी प्रकार के सरकारी व निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और मजदूरों के हितों की सुरक्षा के लिए कार्य केवल सीटू ही कर रहा है, इसलिए सीटू को मजबूत करते हुए संघर्षों को और तेज किया जाए, ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा हो सके.

वीडियो.

बीबीएमबी एम्पलाइज यूनियन के महासचिव चरणजीत सिंह ने कहा की सीटू की स्थापना इसलिए हुई जब संयुक्त एटक का उच्च नेतृत्व सरकार व दूसरे प्रबंधन संस्थानों के साथ समझौतावादी लाइन पर चल पड़ा. 28 से 30 मई 1970 में कोलकाता में हुए अधिवेशन में सीटू की स्थापना की गई.

सीटू की स्थापना का उद्देश्य संघर्ष के लिए एकता और एकता के लिए संघर्ष है, जिसको अपनाते हुए सीटू आज देश में मजदूर व कर्मचारी हित में कार्य करने वाला सबसे बड़ी संगठन बना है. उन्होंने बताया 8 जनवरी 2020 को देशव्यापी हड़ताल में सीटू के साथ अन्य संगठनों ने तालमेल कर किये आंदोलन में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे, यह आंदोलन आजतक के सबसे बड़ा आंदोलन में दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें:अजय गुप्ता को मिली सशर्त जमानत, विजिलेंस पेश नहीं कर पाई पुख्ता सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details