मंडीः पिछले कुछ दिनों से डॉ. भीमराव अंबेडकर बाल्मीकि बस्ती बीबीएमबी कॉलोनी में सरकारी भूमि को खाली करवाने को लेकर स्थानीय बाशिंदों में हड़कंप मच गया है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस, बीबीएमबी, नगर परिषद व रेवन्यू अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाल्मीकि बस्ती में छापा मारा तो वहां अवैध निर्माण करने के लिए रखी गई चोरीशुदा लाखों रुपये की सामग्री बरामद की गई.
बीबीएमबी अधिकारियों ने इस सामग्री को अपने कब्जे में लिया और ट्रकों में भर ले गए. जब्त किए गए सामान में दरवाजे, खिड़किया, एंगल, सरिया व सीमेंट ब्लाक इत्यादि सामान शामिल है. बताया जा रहा है यह सामान मिलीभगत कर बीबीएमबी के जर्जर हुए क्वाटरों को तोड़ने के दौरान चोरी किया गया था.
वहीं, नगर परिषद, बीबीएमबी व हिमाचल सरकार के रेवन्यू अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अवैध कब्जों की रिपोर्ट तैयार की.