सरकाघाट: मंडी जिला के सरकाघाट में दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के करीब 100 खिलीड़ी शिरकत कर रहे हैं. सरकाघाट में स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पवन कुमार उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का देश का भविष्य है अगर युवा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगा तो जहां युवा पढ़ाई और खेलकुद के साथ अन्य गतिविधियों में आगे रहेगा.
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 10 टीम के 100 खिलाड़ी शामिल
इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, घुमारवीं, मंडी, सरकाघाट, फगवाड़ा, चोलथरा, शिमला और सधोट के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कांगड़ा और घुमारवीं के बीच मैच हुआ, जिसमें कांगड़ा ने घुमारवीं को हराया. वहीं, दूसरे मैच में पंजाव ने शिमला को हरा कर फाइनल मैच के लिए जगह बना ली है.