हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरोट का भेड़ पालक गुड्डीधार के जंगल से गायब, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - भेड़ पालक गुड्डीधार के जंगलों से गायब

डैहर क्षेत्र के गुड्डीधार के जंगलों से बरोट निवासी एक भेड़ पालक के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने संभावित डैहर, मनवाणा और त्रिफालघाट के इलाकों में काफी तलाश करने पर भी भेड़ पालक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

sheep Shepherd disappears from Guddidhar forest
भेड़ पालक गुड्डीधार के जंगलों से गायब

By

Published : Feb 2, 2020, 7:35 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में डैहर क्षेत्र के गुड्डीधार के जंगलों से बरोट निवासी एक भेड़ पालक के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने संभावित डैहर, मनवाणा और त्रिफालघाट के इलाकों में काफी तलाश करने पर भी भेड़ पालक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत डैहर पुलिस चौकी में की है.

वहीं, परिजनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस टीम ने भी तलाश की है, लेकिन अभी तक भेड़पालक का गायब होना एक पहेली ही बन गई है. जानकारी के अनुसार बरोट के तरवाण निवासी भेड़ पालक बिशन दास (39 वर्ष) ग्राम पंचायत सलवाणा की गुड्डीधार के जंगलों से अचानक कहीं लापता हो गया है.

वीडियो

भेड़ पालक बिशन दास जिस समय लापता हुआ है, उस समय अपने एक साथी कांगड़ा के मुलथान के गांव लौहरड़ी निवासी बृज लाल के साथ भेड़ बकरियों को चरा रहा था. भेड़ पालक बिशन दास के बड़े भाई सुखदेव और धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बृज लाल के अनुसार भेड़ पालक बिशन दास निकट के एक घर में अपना मोबाइल चार्ज करने गया. इसके बाद वापिस नहीं लौटा.

उन्होंने कहा कि भेड़ पालक बिशन दास के वापिस नहीं आने की जानकारी उन्हें बृज लाल ने मोबाइल से दी. इस पर आनन फानन में गांव के लोग उनकी तलाश में यहां पहुंचे और क्षेत्र के दायरे में भेड़ पालक बिशन दास की तलाश की. बिशन दास का मोबाइल एक स्थानीय घर से बरामद कर लिया है, जहां फोन चार्जिंग के लिए लगा था.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस चौकी डैहर में शिकायत आने पर जांच की गई है. व्यक्ति का मोबाइल बरामद हुआ है, लेकिन भेड़ पालक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने विभिन्न पुलिस थानों में लापता भेड़ पालक की सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें: मंडी में SDO का फेसबुक अकाउंट हैक कर कानूनगो से ठगे 10 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details