मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में डैहर क्षेत्र के गुड्डीधार के जंगलों से बरोट निवासी एक भेड़ पालक के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने संभावित डैहर, मनवाणा और त्रिफालघाट के इलाकों में काफी तलाश करने पर भी भेड़ पालक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत डैहर पुलिस चौकी में की है.
वहीं, परिजनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस टीम ने भी तलाश की है, लेकिन अभी तक भेड़पालक का गायब होना एक पहेली ही बन गई है. जानकारी के अनुसार बरोट के तरवाण निवासी भेड़ पालक बिशन दास (39 वर्ष) ग्राम पंचायत सलवाणा की गुड्डीधार के जंगलों से अचानक कहीं लापता हो गया है.
भेड़ पालक बिशन दास जिस समय लापता हुआ है, उस समय अपने एक साथी कांगड़ा के मुलथान के गांव लौहरड़ी निवासी बृज लाल के साथ भेड़ बकरियों को चरा रहा था. भेड़ पालक बिशन दास के बड़े भाई सुखदेव और धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बृज लाल के अनुसार भेड़ पालक बिशन दास निकट के एक घर में अपना मोबाइल चार्ज करने गया. इसके बाद वापिस नहीं लौटा.