हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बैंक कर्मियों की केंद्र सरकार को चेतावनी, बैंकों के निजीकरण का बिल लाया तो होगी देशव्यापी हड़ताल

By

Published : Jul 9, 2021, 6:10 PM IST

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा कुमार ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर बैंकों के निजीकरण का बिल संसद में लाया गया तो फिर बैंक कर्मी इसके विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे.

photo
फोटो

मंडी: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा कुमार ने केंद्र सरकार (Central Government) को चेताया है कि अगर बैंकों के निजीकरण का बिल (Bank Privatization Bill) संसद में लाया गया तो फिर बैंक कर्मी इसके विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे. अपनी सेवानिवृत्ति पर मंडी में फेडरेशन की तरफ से आयोजित समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कृष्णा कुमार ने यह चेतावनी दी है.

बता दें कि कृष्णा कुमार दिल्ली की द्वारका सेक्टर 10 शाखा से बीती 30 जून को वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. मंडी में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कृष्णा कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण की साजिश रच रही है और यदि सरकार इसमें आगे बढ़ती है तो फिर उसे कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा.

कृष्णा कुमार ने कहा कि देश की जीडीपी गिर रही है, लेकिन बड़े पूंजीपतियों की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे साफ पता चलता है कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. आम लोगों के हितों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. आने वाले समय में समाज के सभी वर्ग मिलकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:पार्टी के कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, बेटे विक्रमादित्य को दी सांत्वना

ABOUT THE AUTHOR

...view details