सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि लोगों को अपने साथ हुई ठगी की भनक भी नहीं लग पा रही है.
ठेकेदार के बैंक खाते में सेंधमारी, 55 हजार की लगी चपत
सुंदरनगर में एक बड़े ठेकेदार के बैंक अकाउंट में ठगों ने सेंधमारी कर 55 हजार रुपये उड़ा लिए. अपने खाते से निकली राशि का ठेकेदार को भी पता नहीं चला. ठेकेदार ने इस संबंध में बीबीएमबी थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई है.
इस बार सुंदरनगर में एक बड़े ठेकेदार के बैंक अकाउंट में ठगों ने सेंधमारी कर 55 हजार रुपये उड़ा लिए. अपने खाते से निकली राशि का ठेकेदार को भी पता नहीं चला. ठेकेदार आरपी धीमान ने बताया कि अक्तूबर 2019 से लेकर अब तक उसके खाते से 55 हजार रुपये निकाले चुके हैं, जबकि उन्होंने इस अवधि में अपने खाते से एक रुपया भी नहीं निकाला.
ठेकेदार ने इस संबंध में बीबीएमबी थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई है. इस बारे में बैंक ने भी जांच का भरोसा दिया है. इससे पहले भी सुंदरनगर में साइबर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में बीबीएमबी में बीएसएल परियोजना सुंदरनगर में तैनात एक महिला कर्मचारी के खाते से शातिरों ने 50 हजार उड़ा लिए थे. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. अब पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.