हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्यान योजना, पंचायतों में बेटियों के नाम पर लहलहाएंगे बाग-बगीचे - समाज सेवी संस्थाओं

जिला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में एक नया आयाम जोड़ते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण से जोड़ कर बालिका गौरव उद्यान योजना शुरू की जाएगी

मंडी में शुरू होगी बालिका गौरव उद्यान योजना, पंचायतों में बेटियों के नाम पर लहलहाएंगे बाग-बगीचे

By

Published : Jul 17, 2019, 11:24 AM IST

मंडी : जिला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में एक नया आयाम जोड़ते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण से जोड़ कर बालिका गौरव उद्यान योजना शुरू की जाएगी. यह जिला प्रशासन का बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का एक और अभिनव प्रयास है.

ये भी पढ़े: ठियोग में कई भवनों की हालत जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा यह योजना जिला में लिंगानुपात में सुधार के साथ साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में योजना शुरू कर दी जाएगी. आशुतोष गर्ग ने बताया कि योजना का उद्देश्य जिला में लिंगानुपात में सुधार लाना और बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें: नैन सरोवर में गिरा हिमखंड, श्रीखंड यात्रा पर लगी अस्थाई रोक

बालिका गौरव उद्यान योजना के तहत जिला प्रशासन हर पंचायत में बेटियों के नाम पर उद्यान स्थापित करेगा. इसके तहत हर पंचायत में निर्धारित स्थल पर संबंधित पंचायत की सभी बच्चियों के अभिभावक बेटियों के नाम पर पौधे लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details