हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये है सीएम के विधानसभा क्षेत्र में रोड की हालत...सड़क है या कीचड़ का 'दरिया' - सीएम के गृह क्षेत्र सराज में सड़कों की बदहाली

सराज में सड़कों की बदहाली से एक तरफ आम लोग परेशान है, वहीं, वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि इस समस्या से लोगों का गुस्सा अब सरकार और स्थानीय नेताओं पर उतरता जा रहा है.

road damage in Saraj
सराज में सड़क की बदहाली से लोग परेशान

By

Published : Mar 18, 2020, 1:27 PM IST

मंडी: सीएम के गृह क्षेत्र सराज में सड़कों की बदहाली से एक तरफ आम लोग परेशान हैं, वहीं, वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि इस समस्या से लोगों का गुस्सा अब सरकार और स्थानीय नेताओं पर उतरता जा रहा है.

लोग सड़कों की बदहाली के लिए जहां लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, ठेकेदार पर भी सवालिया निशान लगाए जा रहे है. सराज में थाटा -समलवास सड़क मार्ग की बदहाली के बाद अब बालीचौकी-थाची-डीडर सड़क मार्ग की बदहाली विभाग के लिए परेशानी बन गई है.

लोगों का कहना है कि उक्त सड़क मार्ग जुलाई 2019 से बदहाल पड़ा है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आलम यह है कि इस सड़क मार्ग पर वाहन चलाना भारी जोखिम का काम बनता जा रहा है. पंजाई के जगदीश ठाकुर का कहना है कि पंजाई से आगे उक्त सड़क का काफी सारा हिस्सा कीचड़ और खड्डों से भरा पड़ा है. इस मार्ग पर न केवल छोटे वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं बल्कि बसों को भी धक्का देकर गंतव्य पर पंहुचाना पड़ रहा है.

वीडियो.

वहीं, सड़क की खस्ताहालत पर विभाग के एसडीओ विश्वजीत ने कहा कि उक्त सड़क को एमडीआर में डाला गया है, इस बार बर्फ पिघलने और बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ आ रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम खुलने के बाद ये समस्या ठीक हो जाएगी, शीघ्र ही सड़क को पक्का करने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:सरकार के दावों पर सवाल, बस सुविधा से महरूम ट्रांस गिरी क्षेत्र के ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details