मंडीःहिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मंडी नगर निगम चुनावों के पर्यवेक्षक जीएस बाली ने मंडी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पत्रकारों ने बाली से सवाल किए, तो बाली उस पर तिलमिला गए. तीखे सवालों को सुनकर पत्रकारवार्ता में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को गोदी मीडिया कह दिया.
पत्रकारों ने जताया विरोध
पत्रकारों ने तुरंत विरोध जताया. जिन्होंने पत्रकारों को गोदी मीडिया कहा था, वो विरोध देखते ही पत्रकारवार्ता से खिसक लिए. इसके बाद बाली को पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने पत्रकारों को यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी माफी मांगी और खेद जताया.