हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मीडिया को 'गोदी मीडिया' बोलने पर भड़के पत्रकार, बाली को मांगनी पड़ी माफी - बाली की पत्रकार वार्ता में बवाल

मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने बाली से सवाल किए, तो बाली उस पर तिलमिला गए. तीखे सवालों को सुनकर पत्रकारवार्ता में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को गोदी मीडिया कह दिया. इसके बाद बाली को पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी.

Bali apologized for calling media godi media
मीडिया को 'गोदी मीडिया' बोलने पर भड़के पत्रकार तो बाली को मांगनी पड़ी माफी

By

Published : Mar 20, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:39 PM IST

मंडीःहिमाचल प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मंडी नगर निगम चुनावों के पर्यवेक्षक जीएस बाली ने मंडी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पत्रकारों ने बाली से सवाल किए, तो बाली उस पर तिलमिला गए. तीखे सवालों को सुनकर पत्रकारवार्ता में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को गोदी मीडिया कह दिया.

वीडियो.

पत्रकारों ने जताया विरोध

पत्रकारों ने तुरंत विरोध जताया. जिन्होंने पत्रकारों को गोदी मीडिया कहा था, वो विरोध देखते ही पत्रकारवार्ता से खिसक लिए. इसके बाद बाली को पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने पत्रकारों को यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी माफी मांगी और खेद जताया.

ये भी पढ़ें:पार्वती परियोजना की टनल का काम जोरों पर, जल्द पूरा होने की उम्मीद

सवाल पर तिलमिलाए बाली

इससे पूर्व पत्रकार वार्ता के दौरान जीएस बाली जब पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दे पाए, तो बाली उन पर ही भड़कते हुए नजर आए. नगर निगम चुनावों के पर्यवेक्षक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से जब यह सवाल पूछा गया कि नगर निगम चुनाव के लिए कितने कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है, तो जीएस बाली ने गोलमोल जवाब देकर प्रश्न काट दिया.

ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details