मंडी:जिला मंडी के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में स्थानीय जनता और संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधि भी खुलकर समर्थन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध कर इसे किसी दूसरे स्थान पर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.
हवाई अड्डे को चिन्हित स्थान पर बनाए जाने को लेकर बुधवार को डडौर में बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बल्ह विकास मंच के पदाधिकारियों के साथ साथ बल्ह के विभिन्न किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.
बैठक में हवाई अड्डे की खिलाफत कर रहे लोगों बारे में चर्चा की गई. जिसके बाद सभी ने बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक प्रस्ताव पारित कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चिन्हित स्थान पर जल्द बनाने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया.
बिचौलियों से बात न कर सीधा किसानों से हो जमीन अधिग्रहण
सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि बिचौलियों से बात न कर सीधा किसानों से जमीन अधिग्रहण बारे बातचीत करें. बैठक को संबोधित करते हुए बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े चंद लोग ही प्रस्तावित हवाई अड्डे का विरोध कर रहे हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार को नकारात्मक सोच वाले लोगों सेे बातचीत ना कर सीधे किसानों से संवाद करना चाहिए. बल्ह विकास मंच ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, जिससे देश की सीमाएं और मजबूत हो सकें.