बल्ह/मंडी:मंडी जिले की बल्ह विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी इंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी आगे चल रहे थे. लेकिन बाद में भाजपा प्रत्याशी इंद्र सिंह आगे हो गए थे और अंत में उन्होंने जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी इंद्र सिंह को कुल 30,774 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी को कुल 29,186 मिले हैं. बल्ह विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. बल्ह भी मंडी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मंडी जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था. उस समय भी इंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी को हराया था. (Balh Assembly Constituency Election Result) (Balh Assembly Seat).
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी: प्रकाश चौधरी का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. बल्ह सीट पर कांग्रेस का प्रभाव ज्यादा रहा है. 2012 और 2007 में प्रकाश चौधरी ने इस सीट पर कब्जा किया था. 1998 में हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर लड़े और जीते. प्रकाश चौधरी एमए पास हैं. प्रकाश चौधरी डेढ़ करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं. प्रकाश चौधरी पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं हैं.