बल्ह: मंडी पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है. ताजा मामले में बल्ह पुलिस टीम ने एक तस्कर से 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार अपनी टीम समेत रत्ती-लेदा मार्ग पर स्थित बाल्ट में नाकाबंदी पर मौजूद थे.
बल्ह में पुलिस के हाथ लगी चरस की बड़ी खेप, 4 किलो 40 ग्राम 'माल' के साथ तस्कर गिरफ्तार - हिमाचल न्यूज
बल्ह पुलिस टीम ने एक तस्कर से 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
चरस बरामद
इस दौरान एक ऑल्टो कार नंबर एचपी-87-0627 को जांच के लिए रोका गया. कार की जांच के दौरान उससे 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस और कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की पुष्टी करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.