मंडी:बल्ह पुलिस वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के तहत जागरुक कर रही है. इसके अलावा लापरवाह लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है. हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अभी तक सैकड़ों हादसे सामने आ चुके हैं.
इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार शिकंजा कस रही है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 76 वाहन चालकों के चालान काट 9 हजार रूपये जुर्माना वसूला है.