हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 किलो 78 ग्राम चरस के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार - HIMACHAL CRIME NEWS

बल्ह क्षेत्र में पुलिस टीम ने नाके के दौरान चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

balh police
बल्ह पुलिस

By

Published : Jan 11, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 3:48 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशे के कारोबारी एक स्थान से दूसरे स्थान तक नशा पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस इन पर लगातार शिकंजा भी कस रही है, लेकिन फिर भी नशा धड़ल्ले से बिक रहा है.

चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में पुलिस टीम ने नाके के दौरान चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्यायालय में किया जाएगा पेश

जानकारी के अनुसार बल्ह थाना पुलिस की टीम ने नाके के दौरान कार की तलाशी ली. इस दौरान 2 व्यक्तियों से 4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियों की पहचान खूब राम(45 ) और सुनील कुमार (42 ) निवासी मंडी के रूप में हुई है. आरोपी चरस को कहां से कहां ले जाने की फिराक में थे. पुलिस अब इन से गहनता से पूछताछ करेगी और आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह थाना पुलिस की टीम ने दो युवकों से 4 किलो 78 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 11, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details