मंडी: बल्ह पुलिस ने युवक को चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी की पहचान गुलशन उर्फ सन्नी (29) निवासी पैड़ी गांव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले काफी समय से चरस बेचने का कार्य करता था.
जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर दबिश दी. पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से 18.36 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने आरोपी गुलशन उर्फ सन्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए बल्ह पुलिस के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर व एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि बल्ह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर में दबिश दी. इस दौरान आरोपी से 18.36 ग्राम चरस बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में फंसे छात्रों की 3 बसें पहुंची सलापड़, स्क्रीनिंग के बाद आगे की गई रवाना