मंडी :वीरवार को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने अस्थाई सब्जी मंडियां स्थापित करने की मांग की. इसके लिए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. उपायुक्त को बताया टमाटर और सब्जी उत्पादकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात को सुनकर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया.
बहुत कम उठ रहा टमाटर
किसान नेता परस राम ने बताया कि टमाटर का यह तूड़ान का समय है, लेकिन स्थानीय मंडियां नेरचौक, मंडी, सुंदरनगर, डडोर व चेलचौक में होने के कारण टमाटर का बहुत कम हिस्सा ही उठा पाती हैं. व्यापारी बाहरी राज्यों से आते हैं, जो टमाटर की खरीद करते हैं. कुछ स्थानीय लोग अपनी गाड़ियों में टमाटर बाहरी राज्यों की मंडियों में ले जाते हैं. इस प्रक्रिया में सरकार का दखल न होने की वजह से अफरा तफरी में टमाटर का रेट नहीं बनता, जबकि टमाटर की उत्पादन लागत ज्यादा रहती है. मंडियों में इस समय टमाटर की खरीद मात्र 4 से 5 रुपए प्रति किलो की जा रही. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा हैं.