छोटी काशी में बाला कामेश्वर सायरी के नए रथ की हुई प्रतिष्ठा, 16 देवी-देवताओं ने की शिरकत! - भजन कीर्तन
मंडी में देव बाला कामेश्वर सायरी के नवनिर्मित स्वर्ण मोहरों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. बताया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रम में 16 देवी देवताओं ने शिरकत की. साथ ही 4 हारियों के श्रद्धालुओं ने देवता का आशीर्वाद लिया.
![छोटी काशी में बाला कामेश्वर सायरी के नए रथ की हुई प्रतिष्ठा, 16 देवी-देवताओं ने की शिरकत!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2591177-144-b9dd9b62-6c8c-49eb-9fd5-be932d4379b0.jpg)
मंडी: जिला मुख्यालय से सट्टी पंचायत मझवाड़ में देव बाला कामेश्वर सायरी के नवनिर्मित स्वर्ण मोहरों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. बताया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रम में 16 देवी देवताओं ने शिरकत की. साथ ही 4 हारियों के श्रद्धालुओं ने देवता का आशीर्वाद लिया.देव बाला कामेश्वर सायरी देवता समिति के प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि लगभग 45 वर्षों के बाद देवता के मोहरों को विधिपूर्वक बदला गया है. अब देवता के चारों मोहरे सोने के बनाये गए हैं. साथ ही देवरथ को उठाने वाली आगलियों को चांदी चढ़ाया गया है. इससे अब देव बाला कामेश्वर के रथ की शोभा और भी बढ़ गई है.