हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि: बाबा भूतनाथ के दरबार में हाजिरी भर विदा हुए बड़ा देव कमरूनाग - latest news shimla

आराध्य देवता बड़ा देव कमरूनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए. बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी की टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं.

Bada Dev Kamarunag departed from Mandi Shivratri
Bada Dev Kamarunag departed from Mandi Shivratri

By

Published : Feb 28, 2020, 5:43 PM IST

मंडी: आराध्य देवता बड़ा देव कमरूनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए. बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी की टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं.

शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन बड़ादेव कमरूनाग ने मंडी नगर के आराध्य देवता बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी. यहां पर हाजिरी भरने के बाद उन्होंने सेरी मंच पर बड़ा देव ने लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए. देव मिलन के बाद देवता यहां से मूल स्थान कमरू घाटी के लिए रवाना हो गए.

वीडियो.

कमरू घाटी पहुंचने के लिए भी बड़ादेव को कई दिन लगेंगे. इस दौरान वह श्रद्धालुओं के बुलावे पर मेहमान जाएंगे. आपको बता दें कि शिवरात्रि महोत्सव एक ऐसा मौका होता है जिसमें बड़ादेव लोगों को दर्शन देते हैं. जो लोग कमरू घाटी की कठिन यात्रा नहीं कर पाते वह श्रद्धालु शिवरात्रि के दौरान बड़ादेव के दर्शन करते हैं.

वहीं, शिवरात्रि महोत्सव के दौरान बड़ादेव को घर में बुलाने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है. बड़ादेव. अपनी इच्छा के अनुसार ही भक्तों के बुलावे पर जाते हैं.

बड़ादेव अपने लाव लश्कर के साथ अब कई दिनों तक भक्तों के यहां मेहमान रहेंगे. इसके बाद अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे. बड़ादेव की विदाई के साथ ही मंडी जनपद के सभी देवी-देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details