सुंदरनगर/मंडी: नाचन विधानसभा क्षेत्र के डडोह-ढाबन-छलखी सड़क की टायरिंग 10 दिन के अन्दर ही उखड़ने लगी है. इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति पनप रहा रोष
लोगों का कहना है कि विभाग ने कई सालों से इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली. वाहन चालक जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर सफर किया करते थे विभाग ने इस सड़क को टायरिंग का कार्य शुरू तो कर दिया लेकिन 10 दिन के भीतर ही सड़क उखड़ने लगी है. सड़क की टायरिंग इतनी जल्दी उखड़ने पर लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी रोष है.
नेता लोकेश निराला ने बताया कि टायरिंग करते समय लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे स्थानों पर सड़क की टायरिंग उखड़ गई है. इस सड़क पर प्रति दिन सैकड़ों वाहन चलते हैं. बिना वाहन चले ही इस सड़क की हालत खराब हो गई. ऐसे में यह एक चिंतनीय विषय है.
इस सड़क पर किए कार्य की जांच करने की मांग
वहीं, लोगों ने विभाग से इस सड़क पर किए कार्य की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी सड़क का मौका देखें और कार्य की कुशलता पर विचार करें. अन्यथा सड़क का कार्य आगे नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट