सराज:विधानसभा क्षेत्र सराज पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है,लेकिन यहां पर कुर्सियों पर कुंडली मार के बैठे कर्मचारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शायद यही कारण है कि एमडीआर लम्बाथाच कल्हणी सराची सड़क पर दोनों किनारों पर काफी समय से मिट्टी और कचरों के जगह-जगह ढेर लगे हुए है और किसी जिम्मेदार को यह नहीं दिख रहे.
19 अगस्त 2022 को हुई थी जोरदार बारिश:सराज विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल के 19 अगस्त को भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ का रूप ले लिया था ,जिसके कारण सराज की अधिकतर सड़कें कई घंटों तक बंद रही थी. करीब 18 से 20 घंटे तक मोबाइल सिग्नल से लेकर बिजली गुल रही थी ,लेकिन धीरे -धीरे सब कुछ बहाल हो गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग की सड़क खोलने पर आज भी नाकाम रहा.
आधा किलोमीटर गाड़ी करना पड़ती रिवर्स:कहने को तो इस सड़क को एमडीआर सड़क का दर्जा दिया गया, पर यहां पैदल चलने वाले राहगीरों को भी चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के चलते धुल ही धुल हवा में उड़ती है. वहीं दोपहिया वाहनों से सफर करने में ज्यादा परेशानी होती है. टैक्सी चालक लीलाधर ठाकुर, भूपेष ठाकुर और हेमंत कुमार ने कहा कि हमरा लमबाथाच कल्हणी की तरफ आना -जाना लगा रहता है. सड़क में अधिकांश जगहों पर मिट्टी के ऊंचे -ऊंचे ढेर लगे हैं, जिसके कारण बड़ी गाड़ियों को पास देने में खासी परेशानी होती है. कई बार तो आधा किलोमीटर तक गाड़ी रिवर्स करनी पड़ती है, जिसके कारण हमारा समय और तेल खर्च ज्यादा होता है.
जल्द साफी की जाएगी रोड:लोक निर्माण विभाग मंडल सराज के एकसईन बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि एमडीआर लम्बाथाच कल्हणी सड़क पर जो मिट्टी के ढेर लगे हैं उन्हें जल्द उठाकर रोड को साफ किया जाएगा,ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. बता दें कि हिमाचल में आज से 16 मार्च तक बारिश की बात मौसम विभाग ने कही है. ऐसे में अगर इस इलाके में बरसात होती है तो लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभाग सख्त, 10 दिनों 1180 गाड़ियों के चालान