सुंदरनगर: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के ब्लॉक कोटली के अंतर्गत पीएचसी लेदा की हालत आज भी नहीं सुधर सकी है. सीएम जयराम पिछले साल 22 फरवरी को इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया था. हालांकि उस समय पीएचसी नें कुछ काम होना बाकी था. उद्घाटन के करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में न तो पूरी तरह से टाइल्स बिछ सक है और ना ही एसटी लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदा की चारदीवारी, टाइल्स और एचटी लाइन का सारा बजट एक साल पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर कर दिया है. लेकिन आज तक एस्टीमेट की फाइलें विभागों में ही यहां से वहां घूम रही हैं.
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर काफी रोष है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री स्वयं इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करके आए थे, तो उन्हें इस बात का विश्वास था कि शेष बचे हुए काम को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो सका है. एचटी लाइन के खंभे पीएचसी के प्रांगण में ही हैं. जिससे बरसात के दिनों में वहां पर आने वाले मरीजों को इससे खतरा हो सकता है. प्रांगण में टाइल्स बिछाने का जो कार्य चला था वो भी अब इस वजह से रुक गया है.