मंडी: प्रदेश में नशा निवारण अभियान को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को अभिलाषी विश्वविद्यालय चेलचौक में नशा निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने भी शिरकत की.
नशा एक धीमा जहर
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो समाज की लाखों जिंदगियों को तबाह कर रहा है. यदि समय रहते हम इसकी रोकथाम के प्रयास नहीं करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवा पीढ़ी के साथ-साथ अभिभावकों को भी आगे आकर नशामुक्त भारत के निर्माण के लिए आगे आना होगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस बुराई को दूर करने के लिए अपने गांव-गली व मोहल्लों में लोगों को प्रेरित करें.