थुनाग में छात्रों ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा सराज: थुनाग के बागवानी एवं वानिकी संस्थान ने क्षेत्र के नदी नालों की सफाई करके 15 क्विंटल कूड़ा इकट्ठा किया. संस्थान के छात्र छात्राओं ने इस मौके पर रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश भी दिया.
'अंकल-आंटी एक कष्ट करो, कूड़ा फेंकना बंद करो'-स्वच्छता की अलख जगाने के लिए बागवानी एवं वानिकी संस्थान थुनाग के छात्र सड़कों पर उतरे और कई तरह के नारों के सहारे लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया. इलाके के बड़े बुजुर्गों से लेकर बच्चों और युवाओं सभी को अपने आस-पास, सड़क, नदी या नालों में गंदगी ना फैलाने का मैसेज इन छात्रों ने अपनी रैली की मदद से दिया.
छात्रों ने की नदी-नालों की सफाई नदी और पर्यावरण को बचाओ- सराज विधानसभा क्षेत्र बागवानी एवं वानिकी संस्थान थुनाग की सभी वैज्ञानिकों ने संस्थान के सभी छात्र छात्राओं के साथ मिलकर सेव रिवर सेव नेचर के तहत थुनाग के आस पास की सभी नदी नालों की साफ सफाई करके करीब 15 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा एकत्रित करके इसे नष्ट किया.
15 क्विंटल कूड़ा इकट्ठा किया संस्थान के छात्रों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी के स्रोतों और पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए. लोगों द्वारा फैलाया जा रहा कूड़ा नदी नालों में पहुंचता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. जिसका सीधा नुकसान इंसान पर ही पड़ता है. जल स्त्रोत दूषित होने पर पेयजल की समस्या होगी और पर्यावरण दूषित होने का सीधा असर इंसानों पर ही पड़ेगा.
स्वच्छता रैली निकालकर दिया सफाई का संदेश 'हम सभी ने ठाना है थुनाग को स्वच्छ बनाना है'-इस आयोजन के जरिये संस्थान के डीन सहित बाजार में रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. संस्थान पणीचा परिसर से शुरू हुई और बाजार से होते हुए बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुई. इस रैली में शामिल हुए छात्रों ने शहर के लोगों के बीच गंदगी न करने और आसपास स्वच्छता के प्रसार के लिए जागरूकता का संदेश दिया.
छात्रों ने कूड़ा इकट्ठा करके लोगों को समझाया स्वच्छता का महत्व इस दौरान छात्रों ने कई तरह के नारे भी लगाए. जिनमें प्रमुख थे 'हम सभी ने ठाना है थुनाग को स्वच्छ बनाना है' और 'अंकल आंटी शर्म करो कूड़ा फेंकना बंद करो' जैसे नारे शामिल हैं. इन नारों के जरिये लोगों से सीधे-सीधे गंदगी ना फैलाने की अपील की गई. रैली में हिस्सा लेने वाले छात्रों में खासा उत्साह दिखा. इस आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रधान और सदस्यों ने भी सहयोग दिया.
ये भी पढ़ें:सराज विधानसभा क्षेत्र में 23 स्कूलों में सरकार ने जड़ा ताला, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल