हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाति आधारित भेदभाव पर प्रशासन ने शुरू किया जागरूकता अभियान, अगले दो महीनों तक चलेगा अभियान - mandi news

मंडी में जाति आधारित भेदभाव के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब मंडी जिला प्रशासन ने लोगों को इस कुरीति के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ दिया है.

awareness campaign on caste discrimination in mandi
मंडी में जातिगत भेदभाव पर जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 3, 2020, 12:00 AM IST

मंडी: जिला मंडी में जाति आधारित भेदभाव के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब मंडी जिला प्रशासन ने लोगों को इस कुरीति के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ दिया है.

सोमवार से मंडी में जाति आधारित भेदभाव पर लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू हो गया है. अगले दो महीनों तक यह अभियान इसी तरह से जारी रहेगा. इस अभियान के तहत प्रशासन पंचायत और गांव स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.

वहीं, जिला के तीन लाख परिवारों तक प्रशासन की तरफ से इस कुरीति के खिलाफ संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. यही नहीं लोगों को शपथ लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा कि वह भविष्य में इस तरह की कुरीति को बढ़ावा नहीं देंगे.

वीडियो

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला भर में यह अभियान शुरू हो गया है. अगले दो महीनों तक लोगों को जाति आधारित भेदभाव की कुरीति के प्रति जागरूक किया जाएगा.उन्होंने कहा कि जिला में जाति आधारित भेदभाव के जो मामले सामने आ रहे हैं वह चिंता का विषय है और इस कुरीति के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में दलितों को अलग से खाना खाने बैठाने और बल्ह में भी जाति आधारित भेदभाव का मामला सामने आया है. इन मामलों को लेकर इन दिनों विधानसभा में सरकार को विपक्ष के तीखों सवालों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मंडी जिला प्रशासन ने अब लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में पार्किंग शुल्क को लेकर भड़के व्यापारी, पार्किंग को निशुल्क चिन्हित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details