हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में नशे के खिलाफ एक महीने तक चलेगा अभियान, एकजुट होकर की जाएगी नशे पर चोट

प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस से लेकर प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंडी में जिला प्रशासन ने एक महीन तक चलने वाले नशे के खिलाफ अभियान का आयोजन किया है. जिसमें जिला भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

awareness campaign against drugs in mandi

By

Published : Nov 16, 2019, 9:29 AM IST

मंडी: जिला मंडी में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए एक महीने तक चलने वाले अभियान की शुरुआत शुक्रवार को सेरी मंच से जागरूकता रैली निकाल किया गया. नशे के खिलाफ यह अभियान 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा. रैली को एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

नशे के खिलाफ इस अभियान की जानकारी देते हुए एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशाखोरी के विरुद्ध जागरूक कर इस सामाजिक समस्या का उन्मूलन सुनिश्चित करना है. इस अभियान के दौरान कॉलेज और स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवक व महिला मंडलों, पंचायतों के आपसी समन्वय पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान के तहत हर सप्ताह योजनापूर्वक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रभात फेरियां, योग सत्र, शपथ, संवाद, नुक्कड़ नाटक, खेल गतिविधियां, काउंसलिंग, ग्रुप काउंसलिंग, पीटीए मीटिंग्स, खेल समुहों के गठन, चिकित्सा शिविर लागने के अलावा समस्त विकास खण्डों व तहसील स्तर पर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे.

श्रवण मांटा ने बताया कि नशे के खिलाफ इस अभियान के तहत सभी कार्यक्रमों की निगरानी उपमंडलों में संबंधित एसडीएम करेंगे और आयोजन की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details