जिला: मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत हल्यातर में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की जनता और किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक किया गया.
कृषि विभाग के अधिकारियों के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. रामचंद्र ने अपनी टीम सहित पंचायत के किसानों और स्थानीय जनता को व्यवहारिक तौर पर जैविक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया और इसके फायदों के बारे में भी बताया. रामचंद्र ने कहा कि वर्तमान में रसायन खाद का इस्तेमाल खेतों में किया जा रहा है.
रामचंद्र ने कहा किरसायनिक खादों से उपजी फसल जहरीली है और एक इंसान के लिए और उसके शरीर में जहर का काम कर रही है. रामचंद्र ने कहा कि किसानों से आग्रह किया कि वह रसायन मुक्त खेती करें और जैविक खेती को अपनाएं. जिससे ऑर्गेनिक वस्तुएं पैदा कर सकेंगे और उनका स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा और आने वाली पीढ़ी रोगमुक्त होंगी.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रोशन लाल ने भी संकल्प लिया कि तमाम जनता और किसान जल जंगल और जैविक विषय को लेकर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे और मंडी जिला में ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में ग्राम पंचायत को जैविक पंचायत बना कर ही दम लेंगे और हिमाचल में पंचायत का नाम इस क्षेत्र में आगे करने में पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर का नाम अंत में लेने पर गुस्साए CM जयराम, कहा: प्रोटोकॉल का लिहाज रखें