मंडी:मंडी जिले के जोगिंदर नगर उपमंडल के अविनाश ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने (Avinash Thakur became lieutenant in Army) हैं. अविनाश ठाकुर पिछले 16 सालों से भारतीय सेना में सूबेदार के पद अपनी सेवाएं दे रहे थे. अविनाश ठाकुर लडभड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत तुलाह तहत पड़ने वाले चुल्ला गांव के निवासी हैं. उनके भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. अविनाश ठाकुर पिछले 16 सालों से भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे.
उन्होंने बताया कि उनका साक्षात्कार एसएसबी सेंटर इलाहाबाद में हुआ था. जिसके उपरांत 3 दिसंबर 2022 को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में उन्हें यह सम्मान मिला. उन्होंने भारतीय सेना में परमानेंट कमिशन का टेस्ट पास करके यह पद हासिल किया. बता दें कि अविनाश ठाकुर के पिता स्वर्गीय कश्मीर सिंह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उनकी माता लीला देवी गृहिणी हैं.