मंडी: जिला मंडी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में कलस्टर विश्वविद्यालय को धरातल स्तर पर शुरू करने के लिए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.
एबीवीपी ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर कब कलस्टर यूनिवर्सिटी की कक्षाएं शुरू होंगी. छात्र संघ ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द कलस्टर यूनिवर्सिटी को शुरु किया जाए. संघ कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो एबीवीपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
छात्र संघ के स्टूडेंट फॉर सेवा जिला संयोजक सुभाष चंद ने बताया कि मंडी जिला में प्रदेश सरकार ने कलस्टर यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है. सुभाष चंद ने बताया कि सुंदरनगर स्थित कॉलेज निजी है. सरकार इस कॉलेज को भी कलस्टर यूनिवर्सिटी के अधीन लाना चाहती है, लेकिन कॉलेज प्रधानाचार्य और स्टॉफ सरकार के इस निर्णय के खिलाफ हैं.
एबीवीपी का कहना है कि कलस्टर यूनिवर्सिटी को लेकर सरकार कोई भी कार्य स्पष्ट रूप से नहीं कर रही है.ऐसे में विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, कलस्टर यूनिवर्सिटी के वीसी कहते हैं कि प्रबंधन की तरफ से सरकार को पूरा डाटा भेजा जा चुका है.