मंडी:सोमवार यानि 3 मई को ऑटो रिक्शा नहीं चलेंगे. गौरतलब है कि मंडी शहर में लगभग 400 ऑटो रिक्शा चलते हैं. 3 मई को निजी बस ऑपरेटरों और टैक्सी चालकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसके समर्थन में ऑटो रिक्शा चालक भी एक दिन हड़ताल पर रहेंगे.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ऑटो रिक्शा चालकों ने अपनी मांगें भी रखी. साथ ही यह भी चेतावनी सरकार को दी कि यदि 15 दिनों में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इन मांगों में एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रही राइड विद प्राइड को बंद करके उसे शहर से 20 किलोमीटर बाहर चलाने की मांग की है. ऑटो रिक्शा चालक यूनियन मंडी के प्रधान ओम प्रकाश की अगुवाई में दिए गए इस ज्ञापन में यह कहा गया है कि शहर के बीच चल रही राइड विद प्राइड के कारण 400 ऑटो रिक्शा चालकों का काम प्रभावित हो रहा है.