मंडीःअंतरारष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 में सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 25 फरवरी से 5 मार्च तक जिला मुख्यालय पर कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ होंगे.
ये रहेंगी विभिन्न जिलों के ऑडिशन की तारीखें
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन पहली से 5 मार्च तक लिए जाएंगे. जबकि 25 से 28 फरवरी तक प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे. 1 मार्च को मंडी सदर, 2 को सुंदरनगर और बल्ह, 3 को सरकाघाट, धर्मपुर, जोगिन्द्रनगर व पधर और 4 मार्च को करसोग, गोहर और सराज उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे.
इसके अलावा 25 फरवरी को शिमला, सिरमौर और सोलन, 26 फरवरी को कांगड़ा, चंबा व ऊना, 27 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर और लाहुलस्पिति और 28 फरवरी को बिलासपुर और हमीरपुर जिला के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है.