हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के अतुल को भारतीय रिजर्व बैंक की ग्रेड-बी ऑफिसर परीक्षा में देशभर में मिला पहला स्थान - rbi grade b officer exam

भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड-बी ऑफिसर की परीक्षा में मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल के बैला गांव के अतुल शर्मा ने देशभर में पहला स्थान लाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है. फिलहाल अतुल शर्मा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, भारत में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में जिला युवा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. पढ़ें पूरी खबर..

atul sharma Of Mandi Got first in rbi grade b officer exam
मंडी का अतुल शर्मा आरबीआई-ग्रेड बी अधिकारी परीक्षा में आया प्रथम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 10:38 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का अतुल शर्मा ने भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड-बी ऑफिसर की परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है. अतुल मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल की बुहला भड़याड़ा पंचायत के बैला गांव का रहने वाले हैं. वर्तमान में नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत में बतौर जिला युवा अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.

बता दें कि अतुल के पिता बृज लाल हिमाचल पुलिस विभाग से सब-इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. अतुल ने जवाहरलाल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर से बीटेक करने के बाद भारतीय वन प्रबंधन संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. इसके बाद 2 साल उन्होंने मध्य प्रदेश वन विकास निगम में बतौर प्रबंधक अपनी सेवाएं भी प्रदान की हैं. साल 2019 में अतुल पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा में बैठे परंतु साक्षात्कार चरण के बाद अंतिम सूची में नाम दर्ज कराने से चूक गए थे. इसके बाद कठिन परिश्रम, निष्ठा एवं परिवार के सहयोग से वह इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में पहले स्थान पर रहे.

अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताया जी, माता-पिता, पत्नी और पूरे परिवार को दिया है. बता दें कि हर वर्ष लाखों युवा भारतीय रिजर्व बैंक की इस परीक्षा में भाग लेते हैं. इस बार कुल 222 लोगों ने 3 चरणों की इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. जिसमें अतुल शर्मा ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें:11 जनवरी को पूरे प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन करेंगे बिजली बोर्ड के कर्मचारी, जल्द MD को हटाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details