हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के अतुल राणा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, All India में तीसरा स्थान किया हासिल

आईएमए देहरादून से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिला मंडी के अतुल राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. अतुल राणा ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 3 स्थान भी हासिल किया है. अतुल राणा के पिता हेम राज राणा भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं.

Atul Rana became lieutenant in Indian Army.
मंडी के अतुल राणा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट.

By

Published : Jun 12, 2023, 9:21 AM IST

मंडी: जिला मंडी के अतुल राणा आईएमए देहरादून से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. अतुल राणा मंडी जिले के उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत चेली के सिंगार गांव के रहने वाले हैं. अतुल राणा के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से सिर्फ मंडी ही नहीं बल्कि पूरा हिमाचल का मान बढ़ा है. अतुल राणा ने ऑल इंडिया रैंकिंग में तीसरा स्थान भी हासिल किया है. अतुल राणा की इस उपलब्धि से पधर उपमंडल संहित मंडी जिले का भी नाम रोशन हुआ है.

अतुल के पिता भी भारतीय सेना से रिटायर:साल 2022 में ओटीए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए सेलेक्ट हुए अतुल राणा के पिता हेम राज राणा भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं. वहीं, अतुल की माता गृहिणी हैंं. 12 जुलाई 1997 को जन्मे अतुल राणा की प्रारंभिक शिक्षा सिंगार गांव से ही हुई है. जबकि, मैट्रिक और 12वीं की पढ़ाई अतुल ने एपीएस आर्मी पब्लिक स्कूल से की है. उसके बाद उन्होंंने कंप्यूटर एंड साइंस में बीटेक की.

भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट: अतुल 2022 में ओटीए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए चुने गए थे. बताया जा रहा है कि उस समय अतुल राणा को ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान हासिल हुआ था, लेकिन अतुल की दिलचस्पी आईएमए इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून की तरफ ज्यादा थी. इसलिए दो माह बाद ओटीए छोड़ कर अतुल राणा का इंडियन मिलिट्री एकेडमी में बतौर लेफ्टिनेंट चयन हुआ, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में दूसरा रैंक हासिल किया है. अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से अतुल राणा काफी उत्साहित और खुश हैं. वहीं उनके माता-पिता को भी बेटे की इस कामयाबी पर गर्व है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस को देश की नंबर वन पुलिस बनाने की दिशा में हो रहा है प्रयास: डीजीपी संजय कुंडू

ABOUT THE AUTHOR

...view details