मंडी:जनसमस्याएं सुनने गए एसडीएम सदर सन्नी शर्मा पर हमले का प्रयास करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने एसडीएम की गाड़ी पर हाथ से प्रहार किए और बाद में लोहे की रॉड निकालकर हमला करना चाहा, लेकिन एसडीएम का चालक और स्थानीय लोग बीच बचाव में उतर आए और हमला होने से टल गया.
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम सदर सन्नी शर्मा सदर उपमंडल के नगवाईं गांव में जनसमस्याएं सुनने के लिए गए हुए थे. यहां लोगों के बीच मौजूद गंगा राम नाम का व्यक्ति अपनी नीजि समस्या को लेकर एसडीएम के पास पहुंचा. व्यक्ति अपनी जमीन के लिए किसी दूसरे की जमीन से होकर रास्ता बनवाने की मांग कर रहा था. एसडीएम ने व्यक्ति की समस्या के बारे में तहसीलदार से बात की और इसे नीजि समस्या बताते हुए इसका बाद में समाधान करने की बात कही.
उक्त व्यक्ति मौके पर ही उसकी समस्या का समाधान करवाने के लिए अड़ गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हरकतें सामान्य प्रतीत oनहीं हो रही थी इसलिए उसे अधिक तवज्जो नहीं दिया गया. एसडीएम सदर समस्याएं सुनने के बाद जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो आरोपी गंगा राम ने अपनी गाड़ी एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी कर दी. गाड़ी से उतरकर उसने एसडीएम की गाड़ी पर प्रहार करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह अपनी गाड़ी में गया और लोहे की रॉड निकाल ली.
ये भी पढे़ं: काशंग विद्युत परियोजना में मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन, वापिस नौकरी पर रखने की मांग
एसडीएम के चालक और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए आरोपी को काबू कर लिया और एसडीएम को मौके से भेज दिया. एसडीएम सदर सन्नी शर्मा ने इस संदर्भ में औट थाना में तुरंत शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.