मंडी: जिला मंडी में भी लोगों ने दुनिया की सबसे बड़ी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेरी मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की थी.
मंडी में सेरी मंच पर लगी स्क्रीन में सुबह से काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा है और लोगों ने पूरे कार्यक्रम को अंत तक देखा. सीधा प्रसारण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने अटल टनल रोहतांग को जनता को समर्पित करने पर खुशी जताई और सरकार का आभार जताया. स्क्रीन के अलावा लोगों ने मोबाइल और टीवी के माध्यम से भी घर बैठे कार्यक्रम को लाइव दिखाया.
इसके अलावा मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में भी लोकार्पण व प्रधानमंत्री के जन संबोधन का सीधा प्रसारण पुराने बस स्टैंड में लगाई गई एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया और लोग इस ऐतिहासिक समारोह के गवाह बने. इस मौके पर सरकाघाट क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह व एसडीएम जफर इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.