मंडी:देश का गौरव बनने जा रही अत्याधुनिक तकनीक से तैयार 9 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग को बीएसएनएल ने 4G कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस कर दिया है.यह दुनिया की पहली टनल होगी, जिसमें 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मुहैया करवाई गई है.
टनल में 25 एमबीपीएस की और तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाईस्पीड मिलेगी. शनिवार को यह ट्रायल टनल में पूरा किया गया है. महाप्रबंधक दूरसंचार मंडी दयानंद कात्यायन ने कहा कि देशवासियाें को इस टनल का काफी लंबे अरसे से इंतजार है.
इस टनल से गुजरने वाले लोगों को संचार सुविधा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए 4G की सुविधा दी गई है. जिसे इस टनल के उद्घाटन होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की ओर से टनल में सुचारू और निर्बाध संचार कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए टनल के अंदर 4G दूरसंचार उपकरण लगाए गए हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल (रोहतांग) का उद्घाटन करने के लिए 3 अक्टूबर को आने वाले हैं. वहीं, इसके अलावा टनल के धुंधी मैनगेट के पास आईपी पीबीएक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं. जिससे टनल के साथ लगते इलाकों में लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.