मंडीःअगर हौसले बुलंद हो और दिल में मंजिल पाने की चाहत हो तो कोई भी परिस्थिति इंसान को नहीं रोक सकती. मंडी के भगवाहन मोहल्ला निवासी तरुण शर्मा ने कठिन परिस्थितियों में सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर मिसाल पेश की है.
बता दें कि 5 वर्ष की आयु में ही सिर से पिता का साया उठने के बावजूद भी तरुण शर्मा ने कभी हार नहीं मानी और आज अपनी मेहनत के बल पर मात्र 22 वर्ष की आयु में वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर हैं.
भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर मंडी जिला के तरुण शर्मा ने जहां प्रदेश का मान बढ़ाया है. तरुण शर्मा के भारतीय वायु सेना में अफसर बनने पर परिवारजनों व शहरवासियों में खुशी की लहर है. भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में कोरोना वायरस के कारण परिवार के सदस्य शामिल नहीं हो सके.
तरुण शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भगवाहन मोहल्ला व 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय पंडोह से पूरी की. वहीं, बीएससी की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. तरुण शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता, बहनों व गुरुजनों को दिया है.