मंडी: भारतीय सेना की यूनिट-12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे रहे हवलदार अजय कुमार ने चीन में एशियन पैरा गेम्स की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया है. हवलदार अजय कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नगवाईं के रहने वाले हैं. अजय कुमार की इस उपलब्धि ने प्रदेश और देश का नाम ऊंचा कर दिया है. मंडी के इस सपूत ने एक टांग के बल पर ही यह उपलब्धि हासिल की है. एक टांग की बदौलत ही उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है. इस स्पर्धा में सऊदी अरब के नूर मोहम्मद ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जबकि अजय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत पदक हासिल किया है.
लैंडमाइंस की चपेट में आया पैर: वहीं, हवलदार अजय कुमार द्वारा पदक जीतने के बाद उनके गांव नगवाईं में खुशी की लहर है. कारगिल हीरो रहे नगवाईं निवासी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि अजय कुमार बचपन से ही बहुत मेहनती रहे हैं. कुछ साल पहले जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान उनका पैर लैंडमाइंस की चपेट में आ गया था. उन्होंने अजय कुमार की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. वहीं, अजय की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय सेना ने बधाई दी है.