हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आश्रय का केंद्र सरकार पर हमला, नि:शुल्क वैक्सीन के नाम पर महंगाई बढ़ाकर सरकार वसूल रही खर्च - petrol diesel price in himachal

मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा वैक्सीनेशन के नाम पर सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता से खर्च वसूल रही है. आश्रय ने कहा कि पेट्रोल की कीमत 100 के ऊपर है. कोरोना काल में लोगों का आर्थिकी पहले से ही प्रभावित है ऊपर से महंगाई के कारण लोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में नि:शुल्क वैक्सीन का दावा जनता के साथ छलावा है.

ashray sharma attack on central government
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा

By

Published : Jun 25, 2021, 6:58 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने नि:शुल्क वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आश्रय ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन देकर सरकार महंगाई बढ़ाकर जनता से इसका खर्च वसूल रही है.

आश्रय शर्मा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कई राज्यों में 100 रुपए से उपर चली गई है और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर से अधिक है. वहीं, दूसरी तरफ खाद्य वस्तुओं के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी करके सरकार ने आम आदमी की कमर को तोड़कर रख दिया है. उन्होंने दोनों सरकारों को घेरते हुए कहा कि जिस वादे के साथ केंद्र और प्रदेश में भाजपा को सरकारें सत्तासीन हुई थी वो वादे आज हवा-हवाई साबित हो रहे हैं और आम जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है.

आश्रय शर्मा का सरकार पर गंभीर आरोप

मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि आज आम आदमी की हालत यह हो गई है कि अगर घर में रह रहे हैं तो खाने का तेल मार रहा है और अगर बाहर निकल रहे हैं तो गाड़ी का तेल मार रहा है. कोरोना काल में सरकार आम आदमी को राहत देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. वहीं, गैस सिलेंडर के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. समझ नहीं आ रहा कि जनता की भावनाओं को कुचलकर सरकार कौन सा नया इतिहास लिखने की फिराक में है.

सरकार को कांग्रेस की चेतावनी

आश्रम शर्मा ने कहा कि दिनों दिन बढ़ रही महंगाई का कांग्रेस पार्टी पूरजोर तरीके से विरोध करती है और यह मांग उठाती है कि महंगाई पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाकर आम वर्ग को राहत दी जाए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी जल्द ही बढ़ती महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज पेट्रोल 103.89 रुपये और डीजल 95.79 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 97.63 रुपये और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.88 रुपये और डीजल 92.89 रुपये है. जबकि शिमला में पेट्रोल 95.68 रुपये और डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें:कुलदीप राठौर की जल शक्ति मंत्री को नसीहत, सीमाएं लांघने की न करें कोशिश, काले कारनामे जल्द करेंगे उजागर

ये भी पढ़ें:स्कूल बंद होने से टैक्सी-मैक्सी चालकों का काम बुरी तरह प्रभावित, घर-परिवार का गुजर-बसर भी मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details