हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के कलाकारों की अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि में हुई अनदेखी, स्थानीय कलाकारों ने उठाए सवाल

सरकाघाट के लोकल कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी में सांस्कृतिक संध्या के दौरान उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. कलाकारों ने आरोप लगाया कि कमेटी के ने बैकडोर एंट्री से कलाकारों को मौका दिया है.

By

Published : Mar 17, 2021, 3:35 PM IST

international Shivaratri  Mandi
फोटो.

सरकाघाट/ मंडीःसरकाघाट, संधोल, धर्मपुर के कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी में सांस्कृतिक संध्या के दौरान उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है. कलाकारों ने मेला कमेटी और जिला प्रशासन से नाराजगी जताई और कहा कि अब वह कभी इस महोत्सव में ऑडिशन देने के लिए नहीं जाएंगे.

इन कलाकारों ने लगाए आरोप

सरकाघाट से लोकल कलाकार संजय कुमार, पवन माही, महेश कुमार, बेबी शर्मा, अनिशा भारद्वाज, मनोज कुमार, नीलू बादशाह, धर्मपुर से लोक गायक जगदीश सनवाल, विपिन सकलानी, अशोक कुमार, राजेश गुलेरिया, सुनील कुमार, पारूल, काकू राम कुलदीप, रविंद्र आदि ने नाराजगी जताई है कि किसी को भी संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने का मौका नहीं दिया गया.

गृह जिला में की गई लोकल कलाकारों की अनदेखी

उन्होंने बताया कि अपने गृह जिला में उनकी अनदेखी करना और बाहर के कलाकारों को प्राथमिकता देना समझ से परे है. जबकि उनके अपने क्षेत्र में कलाकारों की कमी नहीं है. सभी कलाकारों ने बताया कि हमें तो छोड़ो हमारे धर्मपुर क्षेत्र से एक गरीब कलाकार जगदीश सनवाल जो कि अपने खर्चे से रात दिन अपनी मंडी कि संस्कृति को सजोने में लगे हैं और अब तक करोड़ों दिलों में अपनी जादुई आवाज से जगह बना चुके हैं उनको भी मौका नहीं दिया गया.

जगदीश सनवाल ने दी जानकारी

जगदीश सनवाल से बात करने पर सनवाल ने बताया कि कमेटी और प्रशासन ने पारदर्शिता के साथ काम किया है तो इनके गाने कि रिकॉर्डिंग सुनाई जाए या सीसीटीवी में इनकी आवाज को सुना जाए कि इन्होंने क्या गाया है. उनके गानों को तीन करोड़ लोग अब तक पसंद कर चुके हैं. लेकिन हैरानी कि बात ये है कि चयन कमेटी में बैठे 3 सदस्यों को उनके गाने पसंद नहीं आए.

कलाकारों के आरोप

कलाकारों ने आरोप लगाया कि कमेटी के द्वारा बैकडोर एंट्री से कलाकारों को मौका दिया है. एक साल से काम नहीं चल रहा है, ऊपर से कमेटी कि बेरुखी का शिकार भी होना पड़ा है.

पढ़ेंःदिल्ली में मंडी के सांसद रामस्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details