हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी शिवरात्रि के लिए कलाकारों के ऑडिशन 6 से 10 फरवरी तक, जानें किस जिले के कलाकारों के कब होंगे ऑडिशन - मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों के ऑडिशन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक लिए जाएंगे. ये ऑडिशन पड्डल मैदान में होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

मंडी शिवरात्रि के लिए कलाकारों के ऑडिशन
मंडी शिवरात्रि के लिए कलाकारों के ऑडिशन

By

Published : Jan 28, 2023, 5:37 PM IST

मंडी:मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों के ऑडिशन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक लिए जाएंगे. ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हाॅल में 10ः30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लिए जाएंगे. अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया 6 से 8 फरवरी तक मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन होंगे. जबकि, 9 व 10 फरवरी को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे.

उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे. 6 फरवरी को मंडी सदर, कोटली व पधर, 7 फरवरी को सुन्दरनगर, बल्ह, बालीचैकी व जोगिन्द्रनगर उपमण्डल और 8 फरवरी को करसोग, गोहर, सराज, सरकाघाट, धर्मपुर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर, शिमला व बिलासपुर जबकि 10 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहुल, सिरमौर व सोलन जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे.

ऑडिशन में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ईमेल पते एडीसी मंडी एट द रेट जीमेल डाॅट काॅम पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं. ऑडिशन में भाग लेने के लिए आए कलाकारों को आने जाने एवं रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.

ये भी पढ़ें:'हिमाचल में सीमेंट विवाद का जल्द निकलेगा हल, सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details