हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित, जल्द जारी की जाएगी नई तिथि - लिखित परीक्षा

25 जुलाई 2021 को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में सेना भर्ती के लिए जो लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी, उसे कोरोना महामारी और प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते को स्थगित कर दिया गया है. सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, मंडी से प्राप्त सूचना के अनुसार उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की आगामी तिथि सूचित कर दी जाएगी.

army recruitment written exam postponed
फोटो.

By

Published : Jul 23, 2021, 5:29 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में 25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 25 जुलाई 2021 को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में सेना भर्ती के लिए जो लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी, उसे कोरोना महामारी और प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते को स्थगित कर दिया गया है. सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, मंडी से प्राप्त सूचना के अनुसार उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की आगामी तिथि सूचित कर दी जाएगी.

बता दें कि 1 मार्च से 12 मार्च तक सीएच सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में जिला कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति के नवयुवकों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक तथा हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक नर्सिंग तथा सैनिक तकनीकी गोला बारूद की लिखित परीक्षा पहले 27 जून, 2021 को पड्डल मैदान में आयोजित की जानी थी जिसे कोविड के कारण स्थगित कर दिया गया है. वहीं, अब 25 जुलाई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा को भी एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details