मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी में रविवार को सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट व मेडिकल में सिलेक्ट 1624 युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था लेकिन परीक्षा में सभी उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुए.
मंडी में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन, 9 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित - Army recruitment written examination in Mandi
वल्लभ कॉलेज मंडी में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल राजराजन ने बताया कि परीक्षा में 1624 अभ्यर्थियों में से 1615 उपस्थित रहे. जबकि 9 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके.
भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल राजराजन ने बताया कि परीक्षा में 1624 अभ्यर्थियों में से 1615 उपस्थित रहे. जबकि 9 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके. परीक्षा सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली. उन्होंने बताया कि सेना भर्ती की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली गई.
बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से पिछले वर्ष 1 से 4 नवंबर तक सेना भर्ती का आयोजन किया गया था. ग्राउंड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट में 1624 युवा ही उत्तीर्ण हो पाए थे. इससे पहले यह परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को पड्डल मैदान में निर्धारित की गई थी लेकिन खराब मौसम के चलते परीक्षा वल्लभ कॉलेज में हुई.
ये भी पढ़ें: लगघाटी के भुट्टी में कुल्लू-तैलंग सड़क मार्ग पर गिरी चट्टान, वाहनों की आवाजाही बंद