मंडी: प्रदेश की युवतियों के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका है. भारतीय थल सेना में जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए एक बार फिर से खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. अंबाला में 4 से 14 सितंबर तक भारतीय थल सेना की खुली भर्ती होगी. जनरल ड्यूटी यानी महिला सैन्य पुलिस के लिए होने वाली भर्ती में हिमाचल की युवतियां भी भाग ले सकती हैं. इसके लिए 31 अगस्त से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजराजन ने बताया कि यह भर्ती इसी साल 4 से 14 सितंबर के बीच अंबाला के खरगा स्टेडियम में होगी. उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक युवतियों को भारतीय थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 है. भर्ती के लिए आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी को दसवीं कक्षा में पास होने के साथ हर विषय में 33 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है.