हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने जारी किए एडमिट कार्ड, 1 से 12 मार्च चलेगी प्रक्रिया - Army Recruiting Office Mandi

भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से पहली से 12 मार्च तक होने वाली भर्ती के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं. यदि किसी भी उम्मीदवार का किसी कारणवश एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा हो तो वह अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर इस संबंध में भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकता है.

Army Recruiting Office Mandi
सेना भर्ती कार्यालय मंडी

By

Published : Feb 8, 2021, 10:29 PM IST

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों के लिए पहली से 12 मार्च तक होने वाली भर्ती के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं. सेना भर्ती निर्देशक मंडी कर्नल एम राजा राजन ने बताया कि एडमिट कार्ड दी गई हिदायतों के अनुसार पंजीकृत ई मेल से प्रिंट करें और एडमिट कार्ड में दी गई तिथि व समय के अनुसार भर्ती मैंदान में उपस्थित रहें. यदि किसी भी उम्मीदवार का किसी कारणवश एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा हो तो वह अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर इस संबंध में भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकता है.

बता दें कि जिला मंडी, कुल्लू और लाहौलस्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक सामान्य ड्युटी, सैनिक लिपिक-स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक तकनीकी, गोला बारूद परीक्षक और सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों की भर्ती पहली मार्च से 12 मार्च, 2021 तक चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय, पालमपुर मैदान में आयोजित की जानी है.

3 मार्च को मंडी जिला के युवाओं के लिए मौका

भर्ती निर्देशक ने बताया कि पहली मार्च को मंडी जिले के बल्ह और पधर तहसील के सैनिक सामान्य ड्यूटी, 02 मार्च को थुनाग, बलद्वाड़ा, धर्मपुर और सदर मंडी तहसील के सैनिक सामान्य ड्यूटी, 03 मार्च को सुन्दरनगर और जोगिन्द्रनगर तहसील के उम्मीदवारों, 04 मार्च को कोटली, चच्योट, करसोग और सरकाघाट तहसील के उम्मीदवारों, 5 मार्च को बालीचौकी, औट, निहरी, संधोल, भदरोटा, लड़भड़ोल, बल्ह, पधर, बलद्वाड़ा, सदर मंडी, सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर, कोटली और सरकाघाट तहसील, जिला कुल्लू के आनी तहसील के उम्मीदवारों को सैनिक सामान्य ड्यूटी तथा मंडी जिला के चच्योट तहसील के उम्मीदवार को सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी तथा मंडी जिला की सभी तहसील के सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आमंत्रित किया गया है.

6 मार्च को कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवा आमंत्रित

छह मार्च को कुल्लू जिला की बंजार, कुल्लू, आनी, सैंज, निरमंड, मनाली तथा लाहौलस्पिति जिले के उदयपुर, लाहौल, स्पिति और काजा तहसील के सैनिक सामान्य ड्यूटी तथा मंडी जिले की सभी तहसीलों के सैनिक तकनीकी के पदों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है. 10 मार्च को मंडी जिले की सभी तहसीलों के सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहयोगी के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया है.

पढ़ें:10 फरवरी को हिमाचल सहित देशभर की 61 छावनी परिषद होंगी भंग, अभी तक नहीं हुई चुनावी घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details