हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

24 जून से ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे सेना में भर्ती हुए युवा, रवानगी से एक दिन पहले ARO मंडी में करें रिपोर्ट

पड्डल मैदान में एक से सात नवंबर के दौरान आयोजित सेना भर्ती में पास हुए 839 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर्स में भेजने पर रोक लगा दी थी. भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना मुख्यालय ने बचे हुए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में रवानगी के आदेश मिल गए हैं. पहले जैक आरएआईएफ और ग्रेनेडियर सेंटर जबलपुर के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजा जाएगा.

mandi himachal pradesh
24 जून से होगी सेना में भर्ती चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग के लिए रवानगी

By

Published : Jun 17, 2020, 7:54 PM IST

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से पड्डल मैदान में एक से सात नवंबर के दौरान आयोजित सेना भर्ती में 1315 उम्मीदवारों चयनित हुए थे. इनमें से 476 को अभी तक रवाना किया जा चुका है. जबकि कोविड-19 के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए सेना मुख्यालय ने शेष 839 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर में भेजने पर रोक लगा दी थी.

भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना मुख्यालय से बचे हुए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में रवानगी के आदेश मिल गए हैं. पहले जैक राइफल और ग्रेनेडियर सेंटर जबलपुर के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजा जाएगा.

कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि जैक राइफल के चयनित रोल नंबर: 1009 से 1215 तक 24 जून, 1221 से 1379 तक 26 जून, 1382 से 1553 तक 30 जून, 1556 से 1724 तक 2 जुलाई, 1727 से 1912 तक 4 जुलाई, 1915 से 2122 तक 7 जुलाई, 2128 से 2328 तक 9 जुलाई, 2333 से 2491 तक को 11 जुलाई जबकि ग्रेनेडियर्स के लिए भर्ती रोल न. 1238 से 2340 को भी 11 जुलाई को भेजा जाएगा.

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजने की तारीख से एक दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय मंडी में शारीरिक व मेडिकल जांच के लिए सुबह 7 बजे रिपोर्ट करें. इन सभी उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय मंडी के फोन नंबर 01905-222287 या मोबाइल नंबर 62300-40934 पर सूचित करना होगा कि उन्हें प्रशिक्षण केन्द्रों में जाने की सूचना प्राप्त हो चुकी है.

शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए गुरूद्वारा मंडी में रहने का प्रबन्ध किया गया है. बाकी बचे उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजने बारे भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

पढ़ें:सरकारी डिपो के आटे में निकली छिपकली, सवालों के घेरे में डिपो संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details