करसोग:अलसिंडी गांव में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों और प्रधान के बीच बहस हो गई. अलसिंडी की ग्राम सुधार समिति ने निर्माणाधीन शौचालय को लेकर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. इस बारे में ग्राम सुधार समिति ने बीडीओ और एसडीएम को भी लिखित तौर पर शिकायत दी है, जिसमें लोगों ने निर्माण के स्थान और शौचालय निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री को लेकर सवाल उठाए गए हैं.
लोगों ने प्रधान पर लगाया ये आरोप
लोगों का कहना है कि शौचालय का निर्माण सही स्थान पर नहीं किया जा रहा है. प्रधान अपनी मर्जी से शौचालय का निर्माण किसी दूसरे स्थान पर कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि प्रधान से बात करने पर उन्होंने खाली जगह पर सेप्टिक टैंक बनाने की बात कही, जिस पर लोगों ने 15 हजार खर्च कर जेसीबी से गड्डा और जगह भी तैयार की, लेकिन इतना पैसा खर्च करने के बाद अब प्रधान ने दूसरी जगह काम शुरू कर दिया है.
लोगों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता बरते जाने का भी आरोप लगाया. इस पर बीडीओ अधिकारियों की टीम के साथ मौके का भी निरीक्षण किया. अब दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले से सच्चाई का पर्दा अब जांच पूरी होने के बाद ही उठ पायेगा.
सही नहीं हुआ निर्माण कार्य: ग्राम सुधार समिति अध्यक्ष
ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष कुशाल चंद गुप्ता का कहना है कि शौचालय ठीक नहीं बना है और स्थान भी सही नहीं है. प्रधान ने लोगों से सेप्टिक टैंक बनाने और शोचालय के लिए जगह की मांग की थी. लोगों ने सेप्टिक टैंक की खुदाई के साथ जगह भी चिन्हित कर दी थी, लेकिन बाद में प्रधान अपने वादे से मुकर गए. उन्होंने कहा कि शौचालय में सही सामग्री का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है. शौचालय का निर्माण सही तरीके से उचित स्थान पर किया जाए.
काम में कोई कमी नहीं: प्रधान
ग्राम पंचायत बलिंडी के प्रधान हीरामणि का कहना है कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के समीप शौचालय का निर्माण निर्धारित मापदंडों के तहत ही किया जा रहा है. निर्माण कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं बरती जा रही है, जहां तक जगह की बात है तो निर्माण का काम डिमार्केशन के बाद ही जुलाई में सरकारी भूमि पर शुरू किया गया. अब कुछ लोग गलत आरोप लगा रहे हैं, जिस वक्त करीब चार महीने पहले काम शुरू किया गया, उस वक्त लोगों ने क्यों सवाल नहीं उठाए. अब 10 फीसदी काम पूरा होने को रह गया है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा का कहना है कि बलिंडी पंचायत के तहत अलसिंडी से टेलीफोन के माध्यम से शिकायत मिली थी कि यहां पर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में पंचायत की ओर से एक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. वहां लोगों ने शिकायत की थी कि शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है और प्रधान अपनी मर्जी इस काम को दूसरी जगह पर कर रहे हैं. इसको देखते हुए टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों के बयान लिए गए. अब जो भी यथासंभव कार्रवाई होगी कि जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं.