मंडी:मंडी जिला में सेवारत/ सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों के लिए मोबाइल कैंटीन के स्थान पर दो स्थाई सीएसडी एक्सटेंशन काउंटर खोलने की मंजूरी मिल गई है, यह एक्सटेंशन काउंटर कोटली में 3 हजार कार्ड धारकों और लड़भडोल में 5 हजार कार्ड धारकों के लिए खोले जा रहे हैं, वहीं पधर में भी एक एक्सटेंशन काउंटर खोलने की अनुमति मांगी गई है. इन एक्सटेंशन काउंटरों में कार्ड धारकों को डेढ़ माह बाद सामान मिलना शुरू हो जाएगा.
कमांडेंट खेम सिंह ठाकुर व मैनेजर सीएसडी कैंटीन मंडी ने बताया कि जब उन्होंने कोटली क्षेत्र का दौरा किया तो वहां कार्ड धारक बहुत दूर-दूर से सामान खरीदने के लिए आ रहे थे, लेकिन एक दिन की मोबाइल कैंटीन से उन्हें यह सुविधा देना संभव नहीं था, उन्होंने बताया कि सैनिकों को हो रही असुविधा को दूर करने की ठानी और कोटली क्षेत्र में सीएसडी एक्सटेंशन कांउटर खोलने की योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू किया. जिला में तीन सीएसडी एक्सटेंशन कांउटर खोलने के लिए किए गए अनुरोध में से कोटली व लड़भडोल में एक्सटेंशन कांउटर खोलने की मंजूरी मिल गई है.
प्रदेश की पहली ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कैंटीन