हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: किसी भी समारोह के आयोजन की अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर अनुमति मांगी जा सकती है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा की जिस वेब पोर्टल पर पास के लिए अप्लाई किया जाता था. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अपील की कि वे शादी या अन्य किसी भी समारोह में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें. सेनिटाइर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें.

Apply online for permission to organize the ceremony in Mandi
फोटो.

By

Published : Dec 6, 2020, 6:56 PM IST

मंडी: कोरोना काल में सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर अनुमति मांगी जा सकती है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा की जिस वेब पोर्टल पर पास के लिए अप्लाई किया जाता था.

उसी पोर्टल पर सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक समारोहों के दौरान 50 से ज्यादा लोग एकत्रित न हों. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक समारोहों वाले स्थान पर पुलिस व अन्य अधिकारियों की टीमें भी भेजी जाएगी, ताकि समारोह में किसी भी तरह का उत्पात न हो.

वीडियो.

समारोह में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अपील की कि वे शादी या अन्य किसी भी समारोह में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें. सेनिटाइर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें. ऋग्वेद ठाकुर कहा कि कोराना के बढ़ते खतरे के मध्य सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि आर्थिक गतिविधियों के आलावा घर से बहार न निकलें.

वहीं, उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती सामाजिक गतिविधियों, सभाओं व एक जगह इकट्ठा होने वाले आयोजनों को टाल दें. कोराना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही कोराना के खिलाफ जारी इस जंग में विजय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details